बिलासपुर । छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह ने बेलतरा विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के लिए दावेदारी पेश की है । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव व छत्तीसगढ प्रभारी कुमारी शैलजा से सौजन्य भेंट कर  वे बिलासपुर व बेलतरा विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने इच्छा जाहिर कर चुके हैं। 
अपनी  दावेदारी के लिए रविन्द्र सिंह ने विधिवत कांग्रेस भवन पहुंच कर ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन व विनोद साहू से दावेदार  के रूप में पहला आवेदन लिया। वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव भी हैं । श्री सिंह करीब  30 सालों से सक्रिय राजनीति में हैं। छाॅत्र जीवन मे ही संभाग के सबसे बङे महाविद्यालय सी एम दुबे महाविद्यालय छात्रसंघ सचिव,  गुरुघासीदास विश्वविद्यालय परिक्षेत्र अध्यक्ष,  एनएसयूआई जिला ग्रामीण अध्यक्ष , भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के बाद 3 बार पार्षद व नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी बिलासपुर नगर निगम मे संभाल चुके हैं। बिलासपुर जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव के रूप में  उनकी छवि पार्टी में एक कुशल संगठनकर्ता  की रही है। छत्तीसगढ़  मे कांग्रेस की सरकार बनने के बाद रविन्द्र सिंह छत्तीसगढ योग आयोग  के रूप में लोगों के बीच योग के प्रसार के लिए काम कर रहे हैं। श्री सिंह की सामाजिक,  राजनीतिक के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी  विशिष्ट पहचान है।  केन्द्रीय विश्वविद्यालय,  हवाई सेवा व रेलवे जोन के लिए हुए आंदोलनों में भी वे शामिल  रहे हैं।


		
	







