बिलासपुर। छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह बिलासपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शिक्षाविद् शैलेष पाण्डेय को जिताने सड़क पर उतर गये हैं। वह शहर में मुख्य सड़कों के साथ गली-मोहल्लों में घूम घूमकर लगातार जन संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि लोगों का भरपूर प्यार व समर्थन मिल रहा है। इस जनसंपर्क में उनके साथ प्रमुख रुप से कांग्रेस नेता शिवा मुदलियार , हरीश तिवारी , रामू शुक्ला , चन्द्रनाथ चटर्जी , चन्द्रहास शर्मा, उतम चटर्जी, किशोरलाल गुप्ता , रंजीत खनुजा, परेश श्रीवास्तव , संजय दवे , प्रशांत पाण्डेय, संगीत मोईत्रा , राघवेन्द्र सिंह , राहुल दुबे, राजेश जोसफ, दिनेश मुदिलयार दिलीप साहू, अजय सोनी, पीयूष अग्रवाल, विजय तिवारी, ओमप्रकाश शर्मा, केशव गोरख, संतोष पाण्डेय अजय तिवारी, संदीप मिश्रा, जावेद खान, राजेश साहू , गुड्डू चंदेल, संतोष चौहान, अजय गोस्वामी, राकेश केशरी, अब्दुल खालिद, सन्नी चौहान, मुकेश दुबे, सोहेल शर्मा, शकील अहमद, रितिक सिंह,ज्ञ जनक बंधे, पप्पू विष्ट आदि प्रमुख रुप से शामिल थे।

