कोरबा। Recovery of salary amount: सेवा  से अनुपस्थित रहकर 14 माह का वेतन आहरण करने वाले व्याख्याता की तनख्वाह से राशि की वसूली होगी। कलेक्टर के अनुशंसा पर जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है।  यह राशि समान मासिक किश्तों में करने प्राचार्य कोरबी चोटिया को आदेशित किया गया है।

Recovery of salary amount: पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के पाली हाईस्कूल में पदस्थ व्याख्याता भरतलाल कुर्रे के विरुद्ध मई 2023 से जून 2024 तक बिना उपस्थिति 14 माह का वेतन लेने की शिकायत जिला कांग्रेस कमेटी ब्लाक अध्यक्ष बबलू मारूवा द्वारा गत 10 जुलाई 2024 को जिला शिक्षा अधिकारी से की गई थी। शिकायत के आधार पर कराई गई जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि व्याख्याता भरतलाल कुर्रे द्वारा 14 माह अनुपस्थित रहकर इस अवधि का वेतन आहरण किया गया है। व्याख्याता को बीते 20 अक्टूबर को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस के भीतर जवाब मांगा गया था।

Recovery of salary amount: वहीं वित्तीय अनियमितता के इस मामले को कलेक्टर ने भी  संज्ञान में लिया और उनकी अनुशंसा पर जिला शिक्षाधिकारी टी.पी. उपाध्याय द्वारा व्याख्याता की तनख्वाह से राशि वसूली के आदेश जारी किए हैं। जिसके अनुसार क्र.- 449/ शिकायत जांच/ 2024- 25, दिनाँक- 03/10/2024, श्री भरतलाल कुर्रे व्याख्याता हाईस्कूल पाली, विकासखण्ड पोड़ी उपरोड़ा का मई 2023 से लेकर जून 2024 तक बिना उपस्थिति के वेतन आहरण करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत की जांच हेतु दो प्राचार्य की जांच समिति गठित कर जांच कराई गई। 

Recovery of salary amount: जांच अधिकारियों के द्वारा दिये गए जांच प्रतिवेदन में आहरण संवितरण अधिकारी प्राचार्य कोरबी चोटिया द्वारा हाईस्कूल पाली के उपस्थिति पत्रक का अनदेखा किया गया। साथ ही विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा से भरतलाल कुर्रे व्याख्याता के उपस्थिति के संबंध में न जानकारी ली गई और न ही उपस्थिति पत्रक मांगा गया। इस प्रकार बिना उपस्थिति के ही वेतन आहरण किया गया। भरतलाल कुर्रे व्याख्याता का मई 2023 से जून 2024 तक बिना उपस्थिति के प्राप्त की गई वेतन की राशि समान मासिक किश्तों में वसूली करने हेतु आहरण संवितरण अधिकारी प्राचार्य कोरबी चोटिया को आदेशित किया गया है। यह मामला कलेक्टर के संज्ञान में आने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा राशि वसूली की कार्यवाही तो की गई, किन्तु वित्तीय अनियमितता बरतने के दोषी व्याख्याता को बीआरसी की जिम्मेदारी सौंपे जाने को लेकर विभाग पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Previous articleBodhgaya superfast: बोधगया के लिए सुपरफास्ट ट्रेन, 12 घंटे में बिलासपुर से गया
Next articleSurajpur massacre  accused arrested: सूरजपुर हत्याकांड का आरोपी बस में सफर करते बलरामपुर  में पकड़ाया 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here