बिलासपुर। Reddy Anna Online Satta Panel: जिले के सायबर सेल और सरकंडा पुलिस की संयुक्त टीम ने ‘रेड्डी अन्ना’ ऑनलाइन सट्टा के पैनल पर सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपी  क्रिकेट, फुटबाल, हॉकी, एविटर गेम, केसिनो, हॉर्स राइडिंग आदि गेम के माध्यम से लाखों रुपए के दांव लगवा रहे थे। पुलिस ने दो  रजिस्टर भी जब्त किए हैं, जिनमें करोड़ों रूपये के सट्टे का हिसाब किताब दर्ज है।

Reddy Anna Online Satta Panel:  पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि बिलासपुर शहर और उसके आस-पास ऑनलाइन गेम का ब्रांच खोलकर सट्टा खिलाने की सूचना मुखबीर से मिली थी। सूचना पर सायबर सेल और थाना सरकण्डा की संयुक्त टीम बनाकर रेड कार्यवाही कर आरोपी दीपक यादव 25 वर्ष व संजय जायसवाल 30 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। दोनों आरोपी बाजारपारा बेलगहना के रहने वाले हैं। आरोपियों ने बताया कि बिलासपुर ब्रांच का मुख्य संचालक विकास अग्रवाल है, हम दोनो उसके लिये काम करते थे।

Reddy Anna Online Satta Panel: विकास अग्रवाल ने ही दुबई हेड आफिस से संचालित बैटिंग एप ’’रेड्डी अन्ना’’ का पैनल प्राप्त करने वॉट्सअप के माध्यम से संपर्क किया और स्वयं का ब्रांच लेकर श्रीलंका (कोलंबो), मनाली से संचालित कर रहा था। कुछ दिन पहले ही बिलासपुर में आकर काम शुरू किया था। आरोपियों के बताये अनुसार उनके कब्जे से ऑनलाइन सट्टा खिलाने प्रयुक्त सामग्री, पासपोर्ट, जिसमें श्रीलंका का इमीग्रेशन लगा है, 4  लैपटॉप, 27 मोबाइल, 170 से अधिक फर्जी सिम, 7  बैंक पासबुक, 2 चेक बुक, 19 एटीएम कार्ड बरामद  हुए हैं। 20 से अधिक बैंक अकाउंट्स में 5 लाख रुपए से अधिक की राशि होने का पता चला है,जिसे होल्ड कराया गया है। पुलिस ने 2 नग रजिस्टर भी जब्त किया है, जिसमे करोड़ो रूपये का हिसाब किताब दर्ज है।

Previous articleBloudabazar Sex Scandal : सेक्स स्कैंडल के फरार आरोपियों पर इनाम घोषित 
Next articleRamoji Rao passed away: ईटीवी नेटवर्क और रामोजी फ़िल्म सिटी के प्रमुख रामोजी राव नहीं रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here