रायपुर। Reflection on Good Governance in Chhattisgarh: गुड गवर्नेंस के जरिए विकसित छत्तीसगढ़ का दस वर्षों का विजन, सामाजिक स्वास्थ्य, प्राकृतिक संसाधनों का कुशल उपयोग, खनन क्षेत्र में सुधार, संचार एवं मीडिया प्रबंधन, एग्रीकल्चर और सोशल सेक्टर में किस तरह काम करने की जरूरत है, विष्णुदेव साय केबिनेट इस पर विशेषज्ञों से विमर्श करेगी। कार्यक्रम में नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम समेत कई विद्वानों का सेशन भी होगा।
Reflection on Good Governance in Chhattisgarh: आईआईएम रायपुर में दो दिन के इस विमर्श में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा के साथ ही सभी मंत्री शामिल होंगे। विकसित छत्तीसगढ़ के 10 वर्षों का विजन विषय पर नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम विषय विशेषज्ञ के रूप में अपने विचार रखेंगे।
Reflection on Good Governance in Chhattisgarh: सामाजिक क्षेत्र स्वास्थ्य विषय पर प्रोफेसर शेष राजेश चांदवानी आईआईएम अहमदाबाद अपनी बात रखेंगे। अधोसंरना विषय पर प्रो. अजय पांडेय, आईआईएम अहमदाबाद अपनी बात रखेंगे। प्राकृतिक संसाधनों का कुशल उपयोगः खनन क्षेत्र में सुधार विषय पर प्रो. शंकर राय आईएएस धनबाद, संजय लोहिया एडिशनल सचिव खान भारत सरकार अपने विचार व्यक्त करेंगे।