नई दिल्ली। Relief to workers to save them from heatwave: दिल्ली के उप राज्यपाल वी के सक्सेना ने भयंकर गर्मी को देखते हुये लेबर एवं श्रमिकों के लिये दोपहर 12-3 बजे तक सवेतन छुट्टी के आदेश दिए हैं।
Relief to workers to save them from heatwave: इतनी भीषण गर्मी में भी समर हीट ऐक्शन प्लान के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल या उनके मंत्रियों द्वारा अभी तक कोई कदम न उठाये जाने के लिए एलजी ने आलोचना की है। दिल्ली में इन दिनों तापमान ,50 डिग्री के करीब है।
Relief to workers to save them from heatwave: डीडीए 20 मई से ही ऐसा कर रहा है, लेकिन पर दिल्ली सरकार के तहत आने वाले दिल्ली जल बोर्ड, पीडब्ल्यूडी, एमसीडी अब तक ऐसा नहीं कर रहे थे। इस संबंध में एलजी ने मुख्य सचिव को तत्काल इसे लागू करने का निर्देश दिया है।

