रायपुर। सतनामी समाज के धर्मगुरु बालदास और उनके पुत्र गुरू खुशवंत ने भाजपा का दामन थाम लिया है। बालदास ने कहा कांग्रेस में हो रही उपेक्षा के कारण उन्होंने अपने अनुयायियों के साथ भाजपा में लौटने का फैसला किया।

सतनामी समाज के धर्मगुरु बालदास और उनके पुत्र गुरू खुशवंत ने आज भाजपा कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ली। दोनों नेताओं ने प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सांसद सुनील सोनी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, विधायक शिवरतन शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली है।
धर्मगुरु बालदास और उनके पुत्र गुरू खुशवंत पहले भी भाजपा के ही सदस्य थे, लेकिन विधानसभा चुनाव 2018 से पहले उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी। चार साल में कांग्रेस से मोहभंग हो गया और अब घर वापसी की है। भाजपा में शामिल होने के बाद बालदास ने कहा कि कांग्रेस में उनकी उपेक्षा हो रही थी।

Previous articleMission 2023: गोंगपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, पाली तानाखार से तुलेश्वर मरकाम और भरतपुर सोनहत से श्याम सिंह मरकाम उम्मीदवार
Next articleमहिला कल्याण समाज ने मनाया हरियाली तीज उत्सव , माधुरी बनीं सावन क्वीन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here