नई दिल्ली। छत्तीसगढ़  के कोरिया जिले की भरतपुर-सोनहत विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक रेणुका सिंह ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।  इस्तीफा देने के बाद उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कीं। 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  पद के जिन नामों की चर्चा है , उनमें रेणुका सिंह का नाम भी  शामिल है। बताया  जा रहा है कि भाजपा के  छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर, नितिन नबीन के साथ शुक्रवार को बीजेपी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक रायपुर आ सकते हैं। रायपुर में  विधायकों से रायशुमारी मुख्यमंत्री  के नाम इसके बाद नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ समेत तीन राज्यों के मुख्यमंत्री को लेकर दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हो चुकी है और समझा जा रहा है कि सब कुछ तय कर लिया गया है। विधायक दल की बैठक में नाम पर सहमति की औपचारिकता पूरी कर ली जाएगी।बैठक शुरू होते ही पीएम मोदी को बड़ी जीत के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह  आकेले मेरी नहीं पूरी टीम की जीत है।

Previous articleमौसम विभाग ने दी राहत की ख़बर, कमजोर पड़ा तूफान मिचौंग, खुलेगा मौसम
Next articleभाजपा ने मुख्यमंत्रियों के नाम तय करने पर्यवक्षक किए नियुक्त , विधायक  राजधानी बुलाए गए 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here