•स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के परिजनों का सम्मान
सूरजपुर। Republic day: 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के अग्रसेन स्टेडियम ग्राउंड में मुख्य अतिथि मंत्री रामविचार नेताम ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का संदेश पढ़कर जिलेवासियों को एकता, अखंडता और समर्पण का संदेश दिया। कार्यक्रम को सादगी और भव्यता के संग मनाया गया।


Republic day: कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर शहीदों के परिजनों को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्री नेताम ने आकाश में शांति के प्रतीक सफेद कपोत और रंगीन गुब्बारे छोड़ते हुए गणतंत्र दिवस का संदेश पूरे जिले में पहुंचाया।इस अवसर पर परेड की भव्यता ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल (पुरुष व महिला), नगर सैनिक बल, एनसीसी, स्काउट-गाइड और एनएसएस की टुकड़ियों ने सधे कदम-ताल और शानदार मार्च पास्ट के जरिए अपनी परिश्रम और अनुशासन का परिचय दिया। परेड के दौरान मुख्य अतिथि ने प्लाटून कमांडरों से मुलाकात की और उनके साथ फोटो सेशन कराया।इसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा छत्तीसगढ़ की प्रगति और सांस्कृतिक विविधता पर आधारित आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गईं और लोगो का मन मोह लिया।

 Republic day: स्कूली छात्र- छात्राओं ने देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। उनकी रंगारंग नृत्य और संगीत की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया और समारोह में जोश भर दिया।गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस गरिमामय अवसर पर विधायक भूलन सिंह मरावी, कलेक्टर एस. जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, अपर कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

Previous articleMunicipal elections : भाजपा ने महापौर पद के प्रत्याशी किए घोषित , रायपुर  मिनल चौबे , बिलासपुर से पूजा विधानी को टिकट
Next articleRepublic day:राज्यपाल रमेन डेका ने रायपुर में ली परेड की सलामी, मुख्यमंत्री ने अम्बिकापुर में किया ध्वजारोहण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here