रायपुर। दिल्ली से लौटीं राज्यपाल अनुसूईया उइके ने दो टूक कह दिया है कि जब तक उनके 10 सवालों का जवाब नहीं मिलता वे आरक्षण संशोधन विधेयकों पर विचार नहीं करेंगी।

जिसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ऐसे सवाल गवर्नर के अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं। लेकिन, अगर राज्यपाल जिद पर अड़ी हैं तो हम उसका जवाब भी भेज देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, प्रदेश के युवाओं के हित में उस कानून का लागू होना जरूरी है।

भेंट-मुलाकात के लिए कसडोल जाने से पहले रायपुर हेलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कहा, ये हैं कि उसे जल्दी हस्ताक्षर करके देना चाहिए। क्याेंकि छात्रों के भविष्य का सवाल है। बहुत सारी भर्तियां होनी हैं, उसमें वह लागू होना है।



Previous articleसरकारी निर्माण कार्यों में गोबर पेन्ट के इस्तेमाल के लिए गडकरी ने बांधे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफों के पुल
Next articleदिल्ली से लौटीं राज्यपाल अनुसूईया उइके, कहा- सरकार के जवाब के बाद आरक्षण विधेयक पर विचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here