रायपुर। इंडियन आर्मी ने अग्निवीर पुरुष भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं । छत्तीसगढ़ से 870 कैंडिडेट्स को इसमें सफलता मिली है। यह भर्ती दिसंबर 2023 में जांजगीर चांपा जिले में आयोजित की गई थी। भारतीय सेना में काम करने का सपना छत्तीसगढ़ के नौजवानों का पूरा हुआ है।

सेना भर्ती कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया में 5532 कैंडिडेट ने भाग लिया था। इसमें अग्निवीर जीडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए युवाओं का चयन हुआ है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक अग्निवीर क्लर्क कैटेगरी के रिजल्ट 1-2 दिनों के भीतर आ जाएंगे। फिलहाल तकनीकी कारणों से क्लर्क कैटेगरी के रिजल्ट जारी नहीं हो पाए हैं।

सीएम साय ने कहा, भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती परीक्षा में चयनित प्रदेश के 870 युवाओं को मेरी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। देश सेवा के लिए आप सभी का ये उत्साह, ये जज़्बा सराहनीय और स्वागतेय है। मां भारती के वीरों, आप सबको पुनः खूब बधाई। जय हिंद।

Previous articleCG News : नक्सल क्षेत्र में बोर्ड परीक्षा के लिए हेलीकॉप्टर से भेजे गए प्रश्न पत्र, 2 मार्च से शुरू हो रही परीक्षा
Next articleफिरौती के लिए अपहरण के बाद मासूम की हत्या करने वालों की कोई अधिवक्ता पैरवी नहीं करेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here