नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावा में कांग्रेस को मिली करारी हाल के लिए नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में आज प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की पार्टी आलाकमान के साथ समीक्षा बैठक हो रही है। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी,भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, सत्यनारायण शर्मा, ताम्रध्वज साहू, कुमारी शैलजा सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।

सूत्रों के मुताबिक बैठक में नए राजनीतिक हालात और विधानसभावार विधायकों के हारने की क्या वजह रही? डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत मंत्रियों के हारने का क्या कारण रहा है, इन विषयों पर चर्चा हुई। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस दो तिहाई सीटों पर हारी है। बीजेपी को 54 और कांग्रेस को 35 सीटें मिली हैं। वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने 1 सीट पर जीत दर्ज की है। सबसे बड़ा झटका कांग्रेस को सरगुजा बस्तर और रायपुर और दुर्ग संभाग में लगा है। यहां सभी सीटें कांग्रेस के हाथ से निकल गईं। बैठक में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की रणनीति और नेता प्रतिपक्ष कौन होगा इसपर भी चर्चा जारी है।

Previous articleमहुआ मोइत्रा की सांसदी खत्म, पैसे लेकर प्रश्न पूछने का लगा था आरोप
Next articleछत्तीसगढ़ की नई सरकार का शपथ ग्रहण 13 को, 11 को विधायक दल की बैठक में नेता का चुनाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here