सूरजपुर।  Rice Millers Meeting: कलेक्टर एस.जयवर्धन की अध्यक्षता में राइस मिलरों की बैठक में कस्टम मिलिंग को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर ‌ने खरीफ़ विपणन वर्ष 2023-24 के अंतर्गत कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव तथा नान व एफसीआई में चावल जमा करने के संबंध में चर्चा की। 

Rice Millers Meeting: बैठक खरीफ़ विपणन वर्ष 2024-25 हेतु मार्कफेड को धान खरीदी हेतु पुराना बारदाना प्रदाय करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही वाहनों में अनिवार्य रूप से जीपीएस लगाने,धान की रिसाइकलिंग पर पूर्ण रोक लगाने व 30 नवंबर तक मिल का अनिवार्य पंजीयन हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही रैक मूवमेंट पर भी चर्चा की गई। राइस मिलर्सो ने अपनी लंबित भुगतान को लेकर हो रही कठिनाइयों की जानकारी दिये जाने पर कलेक्‍टर ने बैठक के दौरान ही उच्च अधिकारियों से चर्चा कर, जल्‍दी ही उनकी इस कठिनाई का निराकरण किये जाने का आश्‍वासन राइस मिलर्स को दिया।  

Rice Millers Meeting: इस बैठक के पश्चात धान खरीदी को लेकर समिति प्रबंधको की बैठक ली गई, जिसमें उपस्थित संबंधित प्रबंधकों को चेक लिस्ट व शासन की मंशा के अनुरूप धान खरीदी का कार्य सफलतापूर्वक संपादित हो, इस हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, जिला खाद्य अधिकारी संदीप भगत , जिला विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम एवं अन्य संबंधित अधिकारी तथा जिले के राईस मिलर्स तथा समिति के प्रबंधक उपस्थित थे।

Previous articleSupreme court: महिला सरपंच को सुप्रीम ने किया बहाल, छत्तीसगढ़ सरकार पर लगाया 1 लाख का जुर्माना
Next articleएसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने 17 आरक्षकों को फीता लगाकर प्रधान आरक्षक पद पर दी पदोन्नति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here