दुर्ग। Road Accident : जिले के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलौदी में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने घर के बाहर बैठे एक ही परिवार के छह लोगों को कुचल दिया। इस भीषण हादसे में एक 8 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक 55 वर्षीय महिला ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। अन्य चार घायल परिजन जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

Road Accident : पुलिस के मुताबिक, गर्मी के चलते पीड़ित परिवार के सदस्य रात का भोजन करने के बाद घर के बाहर खुले में बैठे थे। तभी तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क से उतरते हुए सीधे उन पर चढ़ गया। मृतकों की पहचान संतोषी निषाद (8 वर्ष) और सरस्वती देशमुख (55 वर्ष) के रूप में हुई है।

Road Accident : घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। प्राथमिक जांच में यह पुष्टि हुई है कि चालकनशे में था और वाहन पर उसका नियंत्रण नहीं कर सका। वहीं इस हादसे के बाद गुस्साये लोगों ने रास्ता जमकर विरोध प्रकट किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस घटना लोग को लेकर अभी भी गांव में तनाव का माहौल है।

Previous articleTranfer -Posting: राज्य प्रशासनिक सेवा के आधार दर्जन अधिकारियों का तबादला, विनायक शर्मा अपर कलेक्टर एमसीबी
Next articleStriking Panchayat Secretary die:   हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिव की हार्टअटैक से मौत, सचिवों में शोक की लहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here