अम्बिकापुर । Road accident :   अम्बिकापुर – रायगढ़ रोड स्थित विशुनपुर  के पास बोलेरो और कंटेनर के बीच हुई टक्कर में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने ट्रक में आग लगी दी। बोलेरो सवार महाशिवरात्रि पर किलकिला शिव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे।


Road accident :  पुलिस के मुताबिक, यह हादसा नेशनल हाईवे-43 पर विशुनपुर गांव के प्लांट के पास बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे हुआ। हादसे के बाद बोलेरो पलट गई। बोलेरो में चालक समेत 11 लोग सवार थे। मृतकों में रेवापुर-सखौली निवासी राजकुमार अगरिया 61 वर्ष, अंजली अगरिया 26 वर्ष, सूरज 13 वर्ष व 6 माह का मासूम शामिल है। वही घायलों में विवान 4 वर्ष,आयुष 10 वर्ष, मनोहर सिंह ड्राइवर 30 वर्ष वरुपनी 30 वर्ष सहित सात लोग शामिल हैं।


Road accident :  हादसे के बाद लोग बोलेरो के अंदर ही फंस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए सीतापुर सीएचसी अस्पताल भेजा गया है, जहां घायलों इलाज चल रहा है। हादसे में ट्रक ड्राइवर भी घायल हुआ है। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी, जिसे पुलिस कर्मियों ने समय रहते बुझा लिया।बताया जा रहा है कि, बोलेरो क्रमांक सीजी 15 ईडी 7078 में सवार होकर 11 लोग महाशिवरात्रि पर सीतापुर के किलकिला शिव मंदिर गए थे। सुबह दर्शनकर अपने घर रेवापुर-सखौली लौट रहे थे। इसी दौरान ब्लैक स्पॉट वाली जगह पर यह हादसा हो गया।

Previous articleGanga snan: छत्तीसगढ़ की जेलों में  गंगा स्नान , सैकड़ों कैदियों ने किया धर्म-अध्यात्म का अनुभव
Next articleNo food licence for petrol pumps: पेट्रोल पंप के लिए फूड लाइसेंस की लेने व्यवस्था सरकार  ने की खत्म, अधिसूचना जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here