सूरजपुर । Road Accident:  जिले के चेन्द्रा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम बिसाही पोड़ी में ग्रामीणों से भरी पिकअप के पलटने से दो बच्चों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए। पिकअप में करीब 25 ग्रामीण सवार थे जो शादी के बाद चौथी भोज में शामिल होकर वापस भटगांव लौट रहे थे।

Road Accident:  हादसे में महिला बच्चों सहित 11 सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें भटगांव हॉस्पिटल में भर्ती  कराया गया था। 2 बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई। 9 घायलों को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में दाखिल कराया गया है। सूरजपुर के लटोरी चौकी क्षेत्र के ग्राम भंडारपारा निवासी तलिंदर राजवाड़े की बेटी की शादी 5 दिनों पूर्व ओड़गी ब्लॉक के बिलासपुर निवासी युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद चौथी भोज का आयोजन मंगलवार को किया गया था, जिसमें भंडारपारा के 25 ग्रामीण पिकअप में सवार होकर बिलासपुर गए थे। इनमें महिला, पुरूष और बच्चे शामिल थे।

Road Accident: भोज के बाद सभी लौट रहे थे कि इसी दौरान तेज रफ्तार में पिकअप रात करीब 10 बजे ग्राम बिसाही पोड़ी के पास पहुंची। बिसाही पोड़ी के नकटी नाला के पास मोड़ में पिकअप का चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका और पिकअप मोड़ में एक पत्थर से टकराकर पलट गई। हादसे में पिकअप सवार कई ग्रामीण छिटककर दूर जा गिरे। इस दुर्घटना में 12 वर्षीय दिगंबर राजवाड़े और 13 वर्षीय पुन्नू चेरवा समेत कुल 11 लोग घायल हो गये थे जिन्हंे उपचार के लिये भटगांव स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। उपचार के दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गयी वहीं महिला पुरूष समेत कुल 9 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया है जहां उनका उपचार जारी है।

Previous articlePM E-bus service: इन शहरों की सड़कों पर जल्द ही दौड़ने लगेंगी 240 ई-बसें , 100 रायपुर के लिए , बिलासपुर को 50
Next articlePossible major action on Pahalgam attack: पीएम मोदी सउदी दौरा रद्द कर दिल्ली लौटे, शाम 6 बजे कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here