कोरबा। Road Accident : जिले में दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में बाइक सवार तीन दोस्तों की जान चली गई। यह भीषण हादसा जटगा चौकी क्षेत्र के खोडरी के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है।
Road Accident : मृतकों की पहचान आदित्य निर्मलकर, सूरज कंवर और उनके तीसरे दोस्त के रूप में हुई है। तीनों ग्राम बरबसपुर स्कूल बस्ती के निवासी थे और आपस में गहरे दोस्त थे। बताया जा रहा है कि वे बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े।
Road Accident : देखते ही देखते वहां राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही जटगा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में कार की तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

