बिलासपुर ( Fourthline ) । रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने नई कार्यकारणी घोषित की है। आज पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने बताया सचिव पवन नालोटिया कोषाध्यक्ष दीपक खंडेलवाल नियुक्त किए गए हैं। उपाध्यक्ष राकेश सक्सेना , अनिल अग्रवाल अमित चक्रवर्ती , शीला तिवारी और कार्यकारी सचिव विवेक श्रीवास्तव नियुक्त किए गए हैं। श्री अग्रवाल ने बताया गत वर्ष रोटरी क्लब ने बिलासपुर में सेवा के कई कार्य किए हैं , जिसमें हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट के तहत बायो टॉयलेट का विभिन्न् स्कूलों में निर्माण क्लब द्वारा करवाया गया ।पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से बायो टॉयलेट का निर्माण जरुरी है। गुजरात में निर्मित प्रभा फुट कृत्रिम अंग का केंद्र बिलासपुर में खोलने का प्रयास भी क्लब द्वारा किया है।

