मुंबई। महाराष्ट्र के पालघर में जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में आरपीएफ कांस्टेबल ने एक एएसआई और 3 अन्य यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली चलाने वाले जवान का नाम चेतन कुमार चौधरी बताया जा रहा है। पुलिस ने मीरा रोड से आरोपी आरपीएफ जवान को गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने बताया कि जवान ने अपने स्वचालित हथियार से गोलीबारी की है, जिसमें एक एएसआई समेत तीन यात्रियों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि, गोली बारी की यह घटना जयपुर एक्सप्रेस (12956) के कोच नंबर B-5 में सुबह साढ़े 5 बजे के करीब हुई है। गोली मारने वाले आरपीएफ जवान चेतन और एएसआई तिलकराम दोनों ट्रेन में सफर कर रहे थे। कांस्टेबल चेतन ने एएसआई पर अचानक फायरिंग कर दी। इससे सफर कर रहे यात्रियों में हडकंप मच गया।

आरपीएफ कांस्टेबल गिरफ्तार

डीआरएम नीरज कुमार ने बताया कि, सुबह करीब 6 बजे हमें पता चला कि एक एस्कॉर्टिंग ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कांस्टेबल ने गोली मारकर चार लोगों की हत्या कर दी है।अधिकारी ने बताया कि चेतन कुमार चौधरी ने अपने एस्कॉर्ट ड्यूटी प्रभारी एएसआई टीका राम मीणा को चलती ट्रेन में गोली मार दी। उन्होंने बताया कि अपने सीनियर को गोली मारने के बाद कांस्टेबल एक अन्य बोगी में गया और उसने तीन यात्रियों को गोली मार दी। मीरा रोड में पुलिस ने राजकीय रेलवे पुलिस और आरपीएफ अधिकारियों की मदद से कांस्टेबल को पकड़ लिया।

Previous articleCG NEWS: शराब घोटाला मामले में ईडी ने अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर समेत पांच पर यूपी में दर्ज कराई नई एफआईआर
Next articleजस्टिस दीपक कुमार तिवारी बने बिलासपुर हाई कोर्ट के स्थाई जज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here