सूरजपुर। Sabal Surajpur: जिले के प्रेमनगर जनपद में ’संबल सुरजपुर’ अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय दिव्यांगजन शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिव्यांग जनों को शासन की योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। शासन की सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए दिव्यांगता सर्टिफिकेट बनाने, यूडीआई डी कार्ड बनाने, आधार कार्ड अपडेशन, दिव्यांग राशन कार्ड बनाने एवं नाम जोड़ने और आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य भी किया गया। 

Sabal Surajpur: इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू ने  लोगों से कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा राज्य के लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए निरंतर समाधान शिविर और संवाद शिविर का आयोजन कर रही है। इसी क्रम में जिला स्तरीय दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि यहां लोगों के आवश्यक जांच की लिए अस्थिरोग, नेत्र रोग, मनोरोग,नाक, कान, गला  रोग के साथ अन्य रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित हैं। उन्होंने बताया कि यहां उपस्थित मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांग जनों का परीक्षण कर त्वरित रूप में दिव्यांग सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। उन्होंने इस शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए लोगों से अपील की। 

Sabal Surajpur: इस दौरान जानकारी प्रदान की गई कि प्राथमिक शाला के दिव्यांग छात्रों को 150 रूपये  प्रतिमाह, माध्यमिक शाला के दिव्यांग छात्रों को 170 रुपए प्रतिमाह एवं हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी के दिव्यांग छात्रों 190 रुपए प्रतिमाह की राशि 10 माह तक प्रदान की जाती है। शिविर में कुल 291 हितग्रहियों का पंजीयन किया गया।  जिसमें कुल 150 हितग्रहियों का नवीन मेडिकल प्रमाण पत्र और पुराने कार्ड का नवीनीकरण किया गया। 75 हितग्राहियों का यू डी आई डी कार्ड, निशक्त विवाह प्रोत्साहन राशि योजना अंतर्गत विवाहित जोड़े को 50 हजार की राशि का चेक प्रदान किया गया।

Sabal Surajpur: गौरतलब है कि विवाहित जोड़े में दोनों के दिव्यांगता पर 1 लाख और एक व्यक्ति के दिव्यांगता पर 50 हजार की राशि प्रदान की जाती है। साथ ही इस अवसर पर दिव्यांग पेंशन हेतु  फॉर्म जमा कराया गया, स्वास्थ्य परीक्षण(सिकल सेल,बीपी ,शुगर जाँच) किया गया,आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनवाया गया और वन एवं उद्यान विभाग द्वारा पौधे वितरण किया गया है।इसके अलावा शिविर में लोगों द्वारा 8 यूनिट रक्तदान भी  किया गया।

Sabal Surajpur: इस शिविर में लोगों को नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत स्वस्थ जीवन हेतु नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में जनपद अध्यक्ष श्रीमती सिंगारो बाई,जनपद उपाध्यक्ष तुलसीराम यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधि, श्रीमती बेनेडिक्ट तिर्की उप संचालक समाज कल्याण, जनपद सी ई ओ संजय कुर्रे उपस्थित थे।

Previous articleCongress protest: समर्पित जनसेवक का कवच जनता, हम जेल जाने से डरने वाले नहीं- शैलेष
Next articleNTPC Sepat: एनटीपीसी सीपत के नए निदेशक (एचआर) अनिल कुमार जदली ने कार्यभार संभाला 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here