राजनांदगांव । Sad news from the election field: छत्तीसगढ़ के चुनावी मैदान से एक दुखद खबर है। राजनांदगांव लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी विनायक धामगाये का शुक्रवार देर रात निधन हो गया।

Sad news from the election field: बताया जा रहा हे कि धामगाये बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उपचार के दौरान कल देर रात उनका निधन हो गया।विनायक धामगाये महज 25 साल के थे और फिलहाल विधि स्नातक की पढ़ाई कर रहे थे। वे डोंगरगढ़ क्षेत्र के ग्राम बधियाटोला के रहने वाले थे।  राजनांदगांव ससंदीय क्षेत्र में इस बार कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं। विनायक इनमें सबसे कम आयु के थे।

Previous articleNo love marriage, arranged marriage is the essence of life: सुप्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा की सलाह, लव मैरिज न करें बेटियां, अरेंज मैरिज में ही जिंदगी का सार
Next articleElectricity became expensive in Chhattisgarh: उपभोक्ताओं को बड़ा झटका,  विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की दरों में की 8.35 प्रतिशत की वृद्धि 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here