मुंबई। Sadhvi Mamta Kulkarni:   अखिल भारतीय किन्नर अखाड़े में एक बड़ा बदलाव सामने आया है। बॉलीवुड अभिनेत्री से आध्यात्मिक साध्वी बनीं ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर की। वीडियो में उन्होंने बताया कि उनके महामंडलेश्वर बनने को लेकर अखाड़े में विवाद हो रहा था, जिससे आहत होकर उन्होंने यह निर्णय लिया।


ममता कुलकर्णी ने वीडियो में कहा, “मैं 25 साल से साध्वी हूं और आगे भी साध्वी ही रहूंगी। महामंडलेश्वर का जो सम्मान मुझे दिया गया था, वह कुछ लोगों के लिए आपत्तिजनक हो गया है। मैंने बॉलीवुड को छोड़े हुए 25 साल हो चुके हैं। मेकअप और बॉलीवुड को छोड़ना आसान नहीं था, लेकिन मैंने वह किया।”

 

अखाड़े में विवाद के कारण लिया निर्णय


Sadhvi Mamta Kulkarni:   मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने आगे कहा, “मुझे जो सम्मान महामंडलेश्वर के रूप में मिला, वह लोगों के लिए असहज हो गया था। मुझे यह देखकर दुख हुआ कि मेरे महामंडलेश्वर बनने से कई लोगों को परेशानी हुई। मेरे गुरु जिनके सानिध्य में मैंने तपस्या की, उनके बराबर कोई नहीं है। मुझे कैलाश या मनसरोवर जाने की कोई जरूरत नहीं है। जिन लोगों को मुझसे आपत्ति है, उनके बारे में ज्यादा बोलना नहीं चाहती। बस इतना कहना चाहती हूं कि मेरे पैसे से संबंधित कोई लेन-देन की बात नहीं है। मैंने करोड़ों रुपये नहीं दिए हैं।


मैं जो भी करती हूं, उस पर प्रतिक्रिया मिलती है” : ममता
 Sadhvi Mamta Kulkarni:  ममता कुलकर्णी ने आगे कहा कि महामंडलेश्वर के रूप में उन्हें जो सम्मान मिला था, वह 25 साल तक तैराकी सीखने और फिर बच्चों को सिखाने जैसा था। लेकिन जब उन्हें महामंडलेश्वर बनाया गया, तो इसके बाद जो विवाद हुआ वह अनावश्यक था। उन्होंने बताया कि उन्होंने 25 साल पहले बॉलीवुड छोड़ दिया था और उसके बाद वह हर चीज से दूर हो गईं। उन्होंने कहा, “मैं जो भी करती हूं, उस पर लोगों की अधिक प्रतिक्रिया होती है।”

Previous articleIndian Politics: कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को बताया पार्टी की बर्बादी का कारण
Next articleChandrayaan mission: जहां चंद्रयान-3 उतरा वह 3.7 अरब वर्ष पुराना शिवशक्ति पॉइंट , दुनिया के सामने आई जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here