fourthline desk । भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (NCCF) दिल्ली-एनसीआर में 90 रुपये प्रति किलो के रेट पर मोबाइल वैन के जरिये टमाटर की बिक्री शुरू की है। शीर्ष सरकारी अधिकारियों की तरफ से यह जानका दी गई। इस सहकारी संस्था ने लखनऊ, कानपुर और जयपुर जैसे अन्य शहरों में बिक्री की योजना बनाई है।

सहकारी समितियों एनसीसीएफ और नेफेड को केंद्र सरकार से टमाटर बेचने का निर्देश मिला है। दरअसल, देश के कई हिस्सों में टमाटर की कीमत 224 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गई है। उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा, ‘एनसीसीएफ 90 रुपये प्रति किलो की रियायती दर पर टमाटर बेचना शुरू दिया है। उत्पादक केंद्रों से अच्छी मात्रा में टमाटर की खरीद की गई है.

30 प्रतिशत से ज्‍यादा की सब्सिडी

केंद्र सरकार ग्राहकों को राहत देने के लिए टमाटर पर मौजूदा बाजार दर से 30 प्रतिशत से ज्‍यादा की सब्सिडी दे रही है। एनसीसीएफ के एमडी ए. जोसफ चंद्रा ने कहा, ‘हमने कीमत 90 रुपये प्रति किलो तय की है, जबकि खरीदी मूल्य 120-130 रुपये प्रति किलोग्राम है। इस घाटे को केंद्र सरकार की तरफ से उठाया जाएगा। 30 मोबाइल वैन के जरिए बिक्री शुरू की गई है।

शनिवार से मोबाइल वैन
की संख्या बढ़ाई जाएगी

पहले दिन करीब 17,000 किलोग्राम टमाटर बेचा गया । शनिवार को एनसीसीएफ की करीब 20,000 किलो टमाटर बेचने की योजना है। बिक्री बढ़ने पर मात्रा बढ़ाकर 40,000 किलो प्रतिदिन कर दी जाएगी। ज्‍यादा से ज्‍यादा स्थानों तक पहुंचने के लिए शनिवार से मोबाइल वैन की संख्या बढ़ाई जाएगी। राष्ट्रीय राजधानी में मदर डेयरी से सफल खुदरा दुकानों के जर‍िये रियायती दर पर टमाटर की बिक्री के बारे में भी बात चल रही है।

Previous articleछत्तीसगढ़ में मंत्रियों के विभाग बदले, डिप्टी सीएम सिंहदेव ऊर्जा विभाग भी संभालेंगे
Next articleअध्ययन सामग्री तैयार करते समय विद्यार्थियों के बौद्धिक स्तर का ध्यान रखना जरूरी-झा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here