नई दिल्ली/बिलासपुर। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव छत्तीसगढ़ में पिछले 30 दिनों में 4 भाजपा पदाधिकारियों की निर्मम हत्या पर कांग्रेस के खिलाफ लोकसभा में जमकर बरसे। साव ने कहा कि भाजपा नेताओं की टारगेट किलिंग हो रही है। केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ सरकार को लोगों की सुरक्षा के लिए निर्देशित करे। उन्होंने हत्या की घटनाओं की निष्पक्ष जांच की भी मांग की।

साव ने लोकसभा में कहा कि बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि पिछले एक माह में भारतीय जनता पार्टी के चार प्रमुख पदाधिकारियों बुधराम करटाम, नीलकंठ कक्केम,सागर साहू तथा रामधन अलामी की लक्ष्य करके एक माह में हो चुकी है। यह भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ यह राजनीतिक षड्यंत्र है। राज्य सरकार लोगों को सुरक्षा देने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। हमारे लोगों से सुरक्षा वापस ली गई है।

साव ने कहा, छत्तीसगढ़ को रक्तरंजित करने का प्रयास हो रहा है। छत्तीसगढ़ महतारी के 4 सपूतों की शहादत व्यर्थ नहीं जाने देंगे। साव ने सदन के माध्यम से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह राज्य सरकार को निर्देशित करे कि वह छत्तीसगढ़ की जनता के जीवन की रक्षा करे।

Previous articleमुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज कोरिया प्रवास, स्वर्गीय डॉ. रामचंद्र सिंहदेव की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
Next articleईंट भट्ठे पर कंबल ओढ़कर सो रहे तीन लोगों की दम घुटने से मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here