रविवार सुबह 10.30 होगा लाइव टेलीकास्ट
बिलासपुर। Sarmeet Kaur in TV Show: बिलासपुर की रसमीत कौर, गुरमत ज्ञान मिशन प्रतापगढ़ द्वारा आयोजित ABGP के लिए सेलेक्शन टेस्ट में सफल रही हैं। वे अब विश्व प्रसिद्ध पंजाबी टीवी शो “गुरसिख प्यारा” के सीजन 33 के चौथे एपिसोड में भाग लेंगी, जो सिक्ख इतिहास, सिक्खों की उपलब्धियां और गुरवाणी की जानकारी प्रदान करता है। यह शो लगभग 110 देशों में देखा जाता है।
Sarmeet Kaur in TV Show: ‘आओ बनिए गुरसिख प्यारा’ टीवी के क्विज शो में नजर आएंगी बिलासपुर की रसमीत कौर रसमीत कौर पिछले सप्ताह के तीसरे एपिसोड में 6 प्रश्नों का दे रही थीं, लेकिन समय समाप्त हो गया। इस रविवार, 10.30 बजे सुबह प्रसारित होने वाले एपिसोड में वे बचे हुए प्रश्नों के उत्तर देंगी। अब यह देखने वाली बात होगी कि उनकी मेहनत रंग लाती है या नहीं और वे टाइटल जीत पाती हैं या नहीं। रसमीत कौर ने बता या कि गृहस्थी के अलावा, उनका मुख्य लक्ष्य श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ करना, कीर्तन करना और बच्चों को गुरमत के बारे में जानकारी देना है। इस बड़े मंच पर पहुंचकर उनके ज्ञान में काफी वृद्धि हुई है।
Sarmeet Kaur in TV Show: गुरमत ज्ञान मिशन प्रतापगढ़ ने बिलासपुर समेत प्रतापगढ़, प्रयागराज, सुल्तानपुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, छत्तीसगढ़, गोंदिया (महाराष्ट्र), जबलपुर (मध्य प्रदेश) जैसे कई शहरों में सेलेक्शन टेस्ट कराकर अनेक प्रतिभागियों को इस टीवी शो के लिए चुना है। आगामी 8 सितंबर को बिलासपुर में एक ऑफलाइन सेलेक्शन टेस्ट भी आयोजित किया जाएगा। गुरमत ज्ञान संस्था, बिलासपुर ने सभी संगत से अनुरोध किया है कि रविवार सुबह 10.30 बजे इस प्रोग्राम को देखें और रसमीत कौर का हौसला अफजाई करें। अपने परिवार और मित्रों को भी इस कार्यक्रम को देखने के लिए प्रेरित करें।