मुख्यमंत्री तक पहुंची थी शिकायत बिलासपुर। School children were made to wash utensils: बिलासपुर जिला के बिल्हा ब्लॉक के मटियारी प्राथमिक शाला में बच्चों से बर्तन धुलवाने के मामले में संकुल शैक्षिक समन्वयक हरनारायण सिंह गौतम और दो शिक्षिकाओं शारदा नारवानी व कुमारी मरियम बरवा को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, स्कूल के स्वीपर लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी को भी सेवा से हटा दिया गया है।

School children were made to wash utensils: मटियारी प्राथमिक शाला से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें स्कूल के शिक्षक बच्चों से बर्तन धुलवा रहे थे। इस घटना ने शिक्षा जगत में हड़कंप मचा दिया था और बच्चों के अधिकारों के उल्लंघन का मामला गरमाया था। मामले को संज्ञान में लेते हुए खुद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया था। इसके बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने संबंधित शिक्षकों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की है।

School children were made to wash utensils: प्रकरण में मटियारी हाई  के प्रभारी प्राचार्य लक्ष्मीनारायण साहू, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बिल्हा सुनीता ध्रुव, और विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक देवी चन्द्राकर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Previous articleGift of mangoes: योगी आदित्यनाथ ने विष्णुदेव साय को भेजे काकोरी आम, सीएम ने कहा -प्रभु श्रीराम के ननिहाल में आते रहे होंगे ये रसीले आम
Next articleNew Hindenburg Research Report: सेबी अध्यक्ष माधवी और उनके पति का अदानी ग्रुप में लगा था पैसा, माधवी ने नकारा, कहा – यह चरित्र हनन का प्रयास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here