जांजगीर। School kids narrowly escape: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में सरकारी स्कूल का प्लास्टर गिरने से6 बच्चे घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल हुए बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
School kids narrowly escape: स्कूल की छत का गिरा प्लास्टर, 6 बच्चे घायल, शिकायत के बाद भी हुई मरम्मत ग्राम पंचायत पुटपुरा का सरकारी स्कूल में यह घटना हुई। शिक्षकों ने बताया कि सरपंच दसरथ लाल डहारे को स्कूल भवन के जर्जर हालत में होने की जानकारी दी गई थी, लेकिन सरपंच ने छत की मरम्मत में रुचि नहीं दिखाई और छत प्लास्टर गिर गया। ग्रामीणों के मुताबिक कक्षा छठवीं में पढ़ाई कर रहे बच्चों के सिर पर छत का प्लास्टर गिरा उसके बाद अफरा तफरी मच गई। शिक्षकों ने घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। एंबुलेंस से मामूली रूप से घायल बच्चों को भी अस्पताल ले जाया गया।
School kids narrowly escape: अभिभावकों ने स्कूल भवन के जर्जर होने को लेकर सवाल किया है और जिला प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई है। ग्रामीणों ने जांच की मांग करते हुए कहा है कि दोषियों पर कार्रवाई चाहिए। घायल हुए बच्चों में पूनम राठौर पिता एवरेश राठौर, शिक्षा यादव पिता महेश यादव, प्रियंका राठौर पिता प्रीतम राठौर, मानवी राठौर पिता राजकुमार शामिल हैं।
स्कूल में गंदगी
School kids narrowly escape: सरकारी स्कूल में मिड डे मील बनाने वाले रसोइयों की लापरवाही के कारण स्कूल परिसर में सांस लेना मुश्किल हो गया है। बच्चों को भारी गंदगी और बदबू के बीच मध्यान्ह भोजन करना पड़ता है। इससे संक्रमित होने का डर बना हुआ है। मध्यान्ह भोजन बनाने के बाद बचा हुआ खाना स्कूल परिसर में ही फेंक दिया जाता है। अभिभवकों ने कलेक्टर से स्कूल का दौरा कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।