बिलासपुर । भारत सरकार के विशेष अभियान 3.0 जनसम्पर्क एवं सोशल मीडिया सहित विभिन्न माध्यमों पर प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में एसईसीएल ने उम्दा प्रदर्शन किया है। कोयला मंत्रालय अंतर्गत सभी कोल एवं लिग्नाइट कंपनियों में एसईसीएल प्रथम स्थान पर रही है। अभियान के दौरान एसईसीएल की गतिविधियों  में 159 ट्वीट, 20 प्रेस रिलीज़, 22 लाभार्थी विडियो, 03 बेस्ट प्रैक्टिस विडियो, दूरदर्शन मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ पर विशेष रिपोर्ट का प्रसारण, पीआईबी नई दिल्ली द्वारा प्रेस रिलीज़ आदि शामिल रहीं।  

कंपनी की इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एसईसीएल जनसम्पर्क विभाग को 39वें स्थापना दिवस समारोह में सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा के  हाथों जनसंपर्क अधिकारी सनिशचंद्र कुमार ने पुरस्कार  ग्रहण किया। इस मौके पर एसईसीएल निदेशक मण्डल से निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी संचालन सह योजना-परियोजना एस.एन. कापरी, निदेशक (कार्मिक)  देबाशीष आचार्या, मुख्य सतर्कता अधिकारी जयंत कुमार खमारी सहित एसईसीएल के पूर्व सीएमडी एवं निदेशक गण एवं श्रमसंघ प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। विशेष अभियान 3.0 अंतर्गत बेस्ट एरिया के लिए एसईसीएल गेवरा क्षेत्र एवं न्यू इनीशिएटिव के लिए एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र को भी पुरस्कार दिया गया। 

Previous article242 पदों पर भर्तियों के लिए CGPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
Next articleसुरंग में फंसे मजदूरों को 16 दिनों के बचाव अभियान के बाद सुरक्षित निकाला गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here