अम्बिकापुर । कल 28 अगस्त की रात को पूरे सरगुजा अंचल के लोग भूडोल की 22 मिनट के अन्तराल में आये क्रमिक दो झटकों ने दहशत से भर दिया। देर रात तक लोग घरों से बाहर निकलकर एक दूसरे से जानकारी लेते देखे – सुने गए।

कुछ बेपरवाह तत्वों ने इसी बीच व्हाट्सएप पर कुछ पोस्ट वायरल कर दिया कि रात को 9.30 फिर से भूकम्प आएगा तो कुछ ने देर रात एक बजे इसकी पुनरावृत्ति की अफवाह फैला दी। इससे जनमानस में भूकम्प का ख़ौफ़ और बढ़ गया। कुछ जगह इसकी तीव्रता और एपिसेंटर को ले कर भी विरोधाभास रहा। रात आठ बजे कर चार मिनट पर अम्बिकापुर के शहरी क्षेत्र में दो से तीन सेकेंड तक तेज गड़गड़ाहट के साथ धरती का कम्पन महसूस किया गया।

मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक ए. एम.भट्ट ने बताया कि इस भूकम्प का एपिसेंटर अम्बिकापुर के उत्तर-पूर्व दिशा में शहर 10 किमी दूर कल्याणपुर के पास चिखलाडीह में था और भूकम्प का मूल 10 किमी की गहराई में स्थित था। इस भूकम्प की तीव्रता 3.8 रिक्टर थी। हालांकि 3.8 रिक्टर स्केल की भूकम्पीय घटना सामान्य श्रेणी की होती है फिर भी यह कच्चे मकानों या पक्के मकानों के कमजोर हिस्सों को क्षति पहुंचाने में सक्षम होती है। चूंकि भूकम्प की तरंगें भूसतह पर एपिसेन्टर के चारों ओर वृत्तीय समकेन्द्रीय क्षैतिज गति होती है, लिहाजा इसका अनुभव केंद्र के चारों ओर दूर तक होता है। बलरामपुर, लखनपुर, सूरजपुर आदि क्षेत्रों में भी इस भूकम्प के झटकों को महसूस किया गया ।
भूकंप के पहले झटके से लोग संभल भी नहीं पाए थे कि 22 मिनट के बाद शाम 8 बज कर 26 मिनट पर एक बार फिर से धरती हिली। हालांकि गड़गड़ाहट पहले जितनी तेज नहीं थी और इसकी अवधि भी एक से दो सेकंड थी। दूसरी बार भूकम्प का एपिसेन्टर अम्बिकापुर के पूर्व दिशा में बांकी डेम के ऊपर कोरिमा गांव के नजदीक था। इस बार इसकी तीव्रता पहले की तुलना में 0.1 रिक्टर अधिक 3.9 थी परन्तु इसका मुलबिन्दु भूसतह से 11 किमी की गहराई में था। अर्थात भूकम्प का मूल बिंदु भूमि के भीतर पूर्व दिशा में आगे बढ़ा था और गहराई में भी था।
यदि भूकम्प की स्थानीय घटनाओं को देखें तो पिछले 13 महीनों में इसकी आवृत्ति बढ़ती हुई प्रतीत होती है। कोरिया, सूरजपुर और सरगुजा में भूकम्प की घटनाएं बढ़ी हैं। उधर कोरबा जिला भी अब अछूता नहीं रहा है। इस तरह भूगर्भीय हलचल की आवृत्ति का होना चिंताजनक है। इसका भूगर्भीय विशद अध्ययन आवश्यक है। पिछले 13 महीनों सरगुजा संभाग में यह सातवां भूकंप है। किसी बड़ी अनहोनी की आशंका लोग सहम उठे हैं


सरगुजा सम्भाग में कब-कब आया भूकम्प

11 जुलाई 22 – कोरिया जिला बैकुंठपुर 4.3 रिक्टर , 8.10 बजे प्रातः

29 जुलाई 22 कोरिया जिला बैकुंठपुर 4.6 रिक्टर, 12.58 बजे रात

4 अगस्त 22 – सूरजपुर जिला गंगोटी क्षेत्र 11.57 बजे दिन 3.0 रिक्टर

14 अक्टूबर 22 – कोरिया जिला 5.28 बजे 4.8 रिक्टर

01नवम्बर को इसी बेल्ट में जबलपुर में भी धरती हिली थी। प्रातः 8.44बजे, 3.9 रिक्टर

Previous articleमिट्टी तेल डालकर जनदर्शन में पहुंचे भू- विस्थापितों को पुलिस ने लिया हिरासत में
Next articleप्रलेस के राष्ट्रीय सम्मेलन में फासीवादी, साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ संयुक्त मोर्चा बनाने का आह्वान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here