दुर्ग। Sextortion : जिले के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में सेक्सटॉर्शन का एक दर्दनाक मामला सामने आया है। 30 वर्षीय हरविंदर सिंह उर्फ सन्नी ने अश्लील वीडियो कॉल के जरिए ब्लैकमेलिंग से तंग आकर रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर ली। उसका शव दो टुकड़ों में रेलवे ट्रैक पर मिला। यह दुर्ग जिले में सेक्सटॉर्शन से जुड़ा दूसरा मामला है, जिसमें पीड़ित ने आत्महत्या का रास्ता चुना।
Sextortion : वैशाली नगर निवासी हरविंदर सिंह उर्फ सन्नी को कुछ अज्ञात लोगों ने अश्लील वीडियो कॉल के जरिए जाल में फंसाया। इसके बाद उससे 20 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। डर और दबाव में हरविंदर ने फोन पे के माध्यम से 2 हजार रुपये ट्रांसफर किए, लेकिन ब्लैकमेलिंग का सिलसिला नहीं रुका। इससे परेशान होकर उसने अपनी जान दे दी।
Sextortion : वैशाली नगर थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है और कॉल डिटेल्स, मैसेज, और ट्रांजेक्शन हिस्ट्री की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अज्ञात आरोपियों ने वीडियो कॉल के दौरान हरविंदर को अश्लील सामग्री दिखाकर उसका वीडियो रिकॉर्ड किया और फिर उसे ब्लैकमेल किया।
Sextortion : पुलिस के अनुसार, यह दुर्ग जिले में सेक्सटॉर्शन का दूसरा बड़ा मामला है। इससे पहले भी इसी तरह की घटना में एक युवक ने आत्महत्या की थी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान नंबरों से आने वाली वीडियो कॉल्स या मैसेज से सावधान रहें और किसी भी तरह के ब्लैकमेलिंग की स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

