• युग निर्माण योजना का संदेश जन-जन तक पहुंचाने लिया संकल्प

सूरजपुर। Gayatri Shaktipeeth: अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा मिशन के कार्यों को और अधिक विस्तार की दृष्टि से सूरजपुर गायत्री शक्ति पीठ को उपजोन बनाने की स्वीकृति मिल गई है इस जोन में जिला सूरजपुर, कोरिया व मनेन्द्रगढ़ शामिल है।पहले यह तीनों जिला का कार्य सरगुजा उपजोन से संचालित था, सूरजपुर नए उपजोन की विधिवत शुभारंभ गोपाष्टमी के अवसर पर किया गया।

Gayatri Shaktipeeth: शुभारंभ के मौके पर एक बैठक आहूत की गई जिसमें तीनों जिलों के गायत्री परिवार के परिजन शामिल रहे जिसमें विचार क्रांति के प्रवर्तक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के विचारों और युग निर्माण योजना का संदेश जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर गायत्री शक्तिपीठ सूरजपुर में आयोजित बैठक में सरगुजा उपजोन समन्वयक एस.जे.द्विवेदी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बैठक में  वंदनीया माता भगवती देवी की जनशताब्दी वर्ष 2026 तक मिशन के उद्देश्य युग निर्माण योजना का संदेश व गायत्री परिवार को घर-घर तक पहुंचाने की बात कही गई। 

Gayatri Shaktipeeth: बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नए उपजोन में 24 कुण्डीय गायत्री यज्ञ की श्रृंखला चलाने, सभी प्रज्ञा संस्थाओं को दिव्य व भव्य बनाने, प्राकृतिक चिकित्सालय प्रारंभ करने, शांतिकुंज से आ रही शक्ति कलश को गांव-गांव तक पहुंचाने के साथ ही गुरुदेव द्वारा रचित 32 सौ पुस्तकों को प्रत्येक घर-घर तक पहुंचाने का कार्य तीव्र गति से किया जाना है, जिससे लोगों के विचारों में परिवर्तन आ सके और मनुष्य में देवत्व का उदय व धरती पर स्वर्ग का अवतरण हो सके। बैठक में बताया गया कि इसी भाव से कार्य विस्तार कर सूरजपुर में उपजोन की शुरुआत हुई है,  जिसमें  सभी गायत्री परिवार के परिजनों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है।

Gayatri Shaktipeeth: बैठक को संबोधित करते हुए नए उपजोन समन्वयक भोला प्रसाद अग्रवाल ने वताया कि सन् 2026 में वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी पर 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ व प्रज्ञा पुराण कथा के आयोजन हेतु मांग पत्र गायत्री तीर्थ शातिकुज्ज हरिद्वार में किया गया है। बैठक में श्रीमती शारदा द्विवेदी,भोला प्रसाद अग्रवाल, शिव शंकर कुशवाहा, शिव शंकर साहू,विजय शंकर निगम, जगमोहन अग्रवाल, रामभज अग्रवाल,पवन गर्ग, श्रीमती अनु काण्डे, डा० स्वर्णा शर्मा, अवधेश गोयल,सुशील निगम,प्रकाश जायसवाल, अमर सिंह,जगन्नाथ सविता, विष्णु प्रजापति राजेन्द्र अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, राकेश कुशवाहा, इन्द्रदेव राजवाडे,शारदा प्रसाद खण्डैत. तोआत्मा राजवाडे, कपुर चन्द गुप्ता,रामनारयण कुशवाहा, रामस्वरुप यादव, श्रीमती अंजना पाण्डेय,परमानंद राजवाडे,जवाहर राजवाडे, श्रवण जैन, मुकेश जिन्दल, सुदामा प्रसाद राजवाडे, श्रीमती राधा साहू, श्रीमती जानकी वर्मा, श्रीमती पुनम प्रजापति श्रीमती पुजा मिश्रा व गायत्री परिवार सूरजपुर जोन के परिजनों ने उपस्थित रहे। बैठक पश्चात गोपाष्टमी को गायत्री मंदिर परिसर में संचालित गौशाला में गौ माता की पूजा-अर्चना कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें गायत्री परिवार के परिजनों के अलावे शहर के गणमान्यजन शामिल हुए।ज्ञात हो की गौशाला में 400 गायों सेवा की जा रही है।

भोला प्रसाद अग्रवाल उपजोन के प्रथम समन्वयक बने

गायत्री शक्तिपीठ सूरजपुर को नवीन उप जोन की स्वीकृति मिलने के साथ ही प्रथम उपजोन समन्वयक के रूप में समाजसेवी भोला प्रसाद अग्रवाल को मनोनीत किया गया है साथ ही सह समन्वयक सूरजपुर के शिव शंकर कुशवाहा व कोरिया जिले से शिव शंकर साहू को बनाया गया है जो मिशन के संगठनात्मक ढांचे को और अधिक मजबूती प्रदान करने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे और मिशन के कार्यों को गति देंगे।उप जोन के समन्वयक भोला प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि यह बड़े हर्ष का विषय है कि सूरजपुर को उपजोन बनाया गया है और हम सब की जिम्मेदारियां भी बढ़ गई है।उन्होंने प्रज्ञा परिजनों से सहयोग की अपेक्षा की है।

शीघ्र प्रारंभ होगा प्राकृतिक चिकित्सालय

उपजोन समन्वयक भोला प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि सूरजपुर में जल्द ही प्राकृतिक चिकित्सालय का शुभारंभ किया जाएगा जो क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी इसकी तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।उन्होंने बताया कि प्रत्येक रविवार को गायत्री शक्तिपीठ में बाल संस्कार शाला का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें क्षेत्र के बच्चों को संस्कार व जीवन जीने की कला सिखाई जा रही है इसमें लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।

Previous articleMinister’s birthday celebrated: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने स्वच्छता दीदियों का सम्मान कर मनाया जन्मदिन
Next articleGlobal Academy: बिलासपुर के प्रोफेसर त्रिपाठी ग्लोबल अकैडमी के बोर्ड में शामिल 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here