मुंबई। लोकप्रिय टीवी सीरियल महाभारत में शकुनि मामा यानी फेमस एक्टर गूफी पेंटल का निधन हो गया। वो 78 की उम्र के थे। दो दिन पहले एक्टर की तबीयत खराब होने की खबरें सामने आई थी। एक्टर गूफी पेंटल शकुनि मामा के किरदार से अलग ही पहचान बनाई थी।
गूफी पेंटल को पहले से दिल और किडनी से रिलेटेड बीमारी से जूझ रहे थे। बता दें, उनका पूरा नाम उनका पूरा नाम सरबजीत गूफी पेंटल था। गूफी पेंटल ने ‘महाभारत’ के अलावा मिसेज कौशिक की पांच बहुएं’, ‘कर्ण संगिनी’, ‘जय कन्हैया लाल की’ जैसे कई सीरियलों में काम किया। इसके अलावा कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया, जिनमें ‘रफ्फू चक्कर’, ‘दिल्लगी’, ‘देस परदेस’, ‘मैदान-ए-जंग’, ‘दावा’, ‘द रिवेंज: गीता मेरा नाम’ शामिल रहीं।

Previous articleअनुसूचित जाति विभाग जोगी कांग्रेस की ताकत, दल का नहीं दिल का रिश्ता – ऋचा
Next articleछत्तीसगढ़ में द्रोणिका के प्रभाव से कई जिलों में बारिश की संभावना, मानसून 15 जून के बाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here