अम्बिकापुर । सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़ चिरगा (pahar chirag) में दो बच्चों के एक पिता ने फिल्म शोले का दृश्य जीवंत कर दिया। युवती के घरवालों ने शादी से मना किया तो वह गांव की पानी टंकी पर चढ़ गया और वीरू की तरह टंकी से कूदकर जान दे देने की धमकी दी। पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह उसे टंकी से नीचे उतारा।
ग्राम गोविंदपुर निवासी श्यामलाल(shyamlal korwa) कोरवा 28 वर्ष शादीशुदा है और उसके 2 बच्चे भी हैं। उसे ग्राम पहाड़ चिरगा निवासी एक युवती से प्रेम हूं गया था। उसने युवती से शादी करने की ठान ली। धीरे – धीरे यह बात आम हो गई। युवती के पिता ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। यह बात जब युवक को पता चली तो वह युवती के घर आ गया। रात में वह युवती के घर दरवाजा खटखटाने पर सुबह जब युवती के परिजनों ने उसे घर के बाहर देखा तो उसे मारने के लिए दौड़ाया। युवक भागते हुए गांव की ही 70 फीट ऊंचे पानी टंकी पर चढ़ गया और वहां से कूदकर जान देने की धमकी देने लगा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। युवती की मर्ज़ी पूछकर उससे शादी कराने की बात कहकर उसे नीचे उतारा गया। युवक के टंकी से नीचे उतरने के बाद युवती ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया।

Previous articleCG NEWS : विधायक की शिकायत पर ट्रांसफर, आरक्षक ने दी सपरिवार आत्मदाह कर लेने की चेतावनी
Next articleसाक्षी हत्याकांड: पीड़ित परिवार को 10 लाख देगी केजरीवाल सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here