• भागवत कथा से नगर का वातावरण हुआ भक्तिमय
• श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव आज
सूरजपुर। Shrimad Bhagwat Katha Week: नगर के हृदय स्थल रंगमंच मैदान में सेठ श्री हरद्वारीमल पारिवारिक धर्मार्थ न्यास के द्वारा श्रीमद भागवत कथा सप्ताह में वृंदावन से पधारे दिव्य कथा ज्ञान यज्ञ का वाचन सुप्रसिद्ध भागवताचार्य श्री पुण्डरीक गोस्वामी महाराज व्यासपीठ पर विराजमान होकर कथा का रसपान करा रहे हैं।
Shrimad Bhagwat Katha Week: 8 सितम्बर को भव्य कलश यात्रा से प्रारंभ हुई भागवत कथा में आचार्य श्री गोस्वामी ने कहा कि सात दिनों की पवित्र भागवत धारा में भगवान की कृपा से भागवत प्रारंभ हुई है। सात दिनों तक चलने वाली भागवत में उन्होंने पवित्र भागवत धारा के विभिन्न प्रसंगों से अवगत कराते हुए कहा कि वस्तु को देना अर्पण है और स्वयं को दे देना समर्पण है।
Shrimad Bhagwat Katha Week: कथा में व्यासपीठ पर विराजमान श्री गोस्वामी ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करते हुए भजनों की अमृत वर्षा के साथ कहा कि मैं स्वयं को आपको देने आया हूं, भागवत कथा तर्पण भी कराती है और भागवत कथा साक्षात भगवान का स्वरूप है। अर्पण, तर्पण और समर्पण से युक्त भागवत कथा मंगलमयी है। उन्होंने कथा में भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का भी फार्मूला बताया और कहा कि जीवन की नैया को पार लगाने के लिए इसे बैलेंस कर लेना चाहिए। यह फार्मूला घर, परिवार, समाज और व्यापार सभी में कार्य करेगा।
यहां कोने-कोने में श्रीराम के चरण पड़े
Shrimad Bhagwat Katha Week: भगवताचार्य ने सरगुजा अंचल व प्रदेश की परंपरा व संस्कृति के साथ प्रदेश को संस्कारवान बताते हुए कहा कि यह एक ऐसा प्रदेश है, जहां भगवान श्री राम के चरण कोने-कोने में पड़े हैं। उन्होंने राम वन गमन पथ भी विस्तार से उल्लेख करते हुए बताया कि भगवान श्री राम के वनवास के 249 क्षेत्रों में से 44 क्षेत्र छत्तीसगढ़ प्रदेश में है। यह भूमि पवित्र भूमि है जो सौभाग्य और गर्व का विषय है।
Shrimad Bhagwat Katha Week: इसके साथ ही महाभारत के प्रसंगों के साथ जीवन की महत्वता, चरित्र की पवित्रता व क्रोध तथा आचरण पर भी आचार्य श्री पुण्डरीक जी ने अपने व्याख्यान से लोगों में चेतना भरी।भागवत कथा के तीसरे दिन बड़ी तादाद में नगरवासियों सहित सेठ हरद्वारीमल पारिवारिक धर्मार्थ न्यास के सूरजपुर व अम्बिकापुर के परिजनों के साथ विभिन्न प्रांतों व शहरों से भी भागवत कथा का श्रवण करने लोग पहुंचे। बड़ी तादाद में संगीतमयी भागवत कथा का श्रवण करने लोग रंगमंच मैदान में पहुंच रहे हैं।
Shrimad Bhagwat Katha Week: श्रीमद भागवत कथा सप्ताह से नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया है। इस दौरान न्यास के सदस्यों के द्वारा कथा में आने वाले सभी का स्वागत करने के साथ भण्डारा, प्रसाद, वालेट पार्किंग, गौ सेवा इत्यादि की भी व्यवस्था बेहतर व सुव्यवस्थित तरीके से की गई है। न्यास के सदस्यों में प्रहलाद राय अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, नत्थूलाल अग्रवाल, भोला प्रसाद अग्रवाल, हरिराम अग्रवाल ने बताया कि पूज्य स्व. मातुराम अग्रवाल, स्व. हीरालाल अग्रवाल, स्व. काशीराम अग्रवाल,हरफुलमल अग्रवाल, स्व. हरगोविंद राय अग्रवाल की पावन छत्रछाया में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह आयोजित है।आठ सितम्बर से प्रारंभ भागवत कथा का समापन 14 सितम्बर को होगा। इस दौरान कथा में अजय अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, श्रवण अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, रजनीश अग्रवाल, शानू अग्रवाल, मोनू अग्रवाल, शिव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, प्रियांशु अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल, गोल्डी अग्रवाल, हर्षवर्धन अग्रवाल, रूपल अग्रवाल, यशवर्धन अग्रवाल, युवराज, चैतन्य, सत्यप्रकाश, श्याम प्रकाश, टीशू, मयंक, रिजुल, गौरांग, प्रतीक, प्रणव सहित मिर्जपुरिया परिवार की टीम के युवा सदस्य पूरे आयोजन में सक्रिय हैं।