कोरबा। SI died in a road accident: कोरबा जिले के पाली थाने की स्कार्पियो के आज सवेरे यूपी से लौटते समय पेंड्रा के पास पलट जाने से एसआई की मौके पर मौत हो गई। हादसे में दो आरक्षक घायल हो गए।
SI died in a road accident: कोरबा जिला के पाली थाना की पुलिस टीम कानपुर से दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तार करने यूपी गई थी। वापस आ रहे तेज रफ्तार पुलिस स्कार्पियो के सामने कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला के गौरेला थाना क्षेत्र में यह हादसा हो गया। टीम में पाली थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विलायत अली और दो आरक्षक शामिल थे। हादसा शनिवार सुबह करीब 6 बजे गौरेला थाना क्षेत्र के ग्राम खंता के पास हुआ । वाहन के सामने की सीट पर बैठे सब इंस्पेक्टर विलायत अली 56 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी।
SI died in a road accident: हादसे में आरक्षक नारायण कश्यप शैलेंद्र कंवर, वाहन चालक करमू व सहायक गोपी कुमार भी चोटिल हुए हैं। सूचना उपरांत मौके पर पहुंची गौरेला पुलिस ने मृतक एसआई और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल जीपीएम भिजवाया। घटना की जानकारी संबंधितों के परिजनों को दे दी गई है।

