रायपुर। Sindoor Park : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के दुर्गापाली गांव में एक अनूठी पहल के तहत सिंदूर पार्क का निर्माण किया जाएगा। रायपुर उत्तर से भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने इस पार्क की स्थापना की घोषणा की, जो पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाया जा रहा है। इस पार्क में सवा दो एकड़ भूमि पर 501 सिंदूर के पेड़ लगाए जाएंगे।

Sindoor Park : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 11 अगस्त 2025 को दोपहर 2 बजे पौधरोपण के साथ इस पार्क का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहेंगे। विधायक पुरंदर मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह पार्क पहलगाम के मृतकों और शहीद जवानों के सम्मान में एक स्मारक के रूप में स्थापित किया जा रहा है।

Sindoor Park : सिंदूर पार्क का नामकरण ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित है, जिसे भारत सरकार ने पहलगाम हमले का जवाब देने के लिए शुरू किया था। हिंदू परंपरा में सिंदूर वैवाहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है, और इस हमले में कई महिलाओं ने अपने पतियों को खोया था। इस पार्क के माध्यम से न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।

Sindoor Paark : प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक मिश्रा ने गौधाम योजना पर भी बात की। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की गौठान योजना ने गौमाता और गौसेवकों के साथ खिलवाड़ किया था। इसके जवाब में वर्तमान सरकार गौधाम योजना ला रही है, जिसका उद्देश्य गौवंश के लिए सुरक्षित और सम्मानजनक स्थान सुनिश्चित करना है।

Sindoor Paark : विश्व आदिवासी दिवस के आयोजन पर कांग्रेस नेताओं के तंज पर मिश्रा ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री और मंत्री बने हैं, और देश को आदिवासी राष्ट्रपति मिला है। हमारी सरकार आदिवासियों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन कांग्रेस को यह समझ नहीं आता। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की आलोचना की आदत नहीं जाएगी।

Previous articleIndian Railways Round Trip Package : आने-जाने का टिकट एक साथ लेने पर  ट्रेन टिकट में 20 परसेंट की छूट
Next articleBilaspur airport: केंद्र और राज्य दोनों सरकारों से बिलासपुर एयरपोर्ट और हवाई सुविधा विस्तार का मुद्दा पूरे जोर से उठेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here