fourthline desk। छत्तीसगढ़ के कद्दावर कांग्रेस नेता टीएस​ सिंहदेव को जब से डिप्टी सीएम बनाया गया है तब से विपक्ष में बैठी भाजपा तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। भाजपा नेताओं ने तो यह तक कह दिया है कि टीएस सिंहदेव को लॉलीपॉप पकड़ा दिया गया है। उन्हें मात्र तीन महीने के लिए डिप्टी सीएम बनाया गया है। वहीं, आज टीएस सिंहदेव से खास बातचीत करते हुए खुलासा कर ही दिया कि कैसे वह डिप्टी सीएम बने।

डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव इन दिनों मध्यप्रदेश दौरे पर हैं। यहां उन्होंने बात करते हुए डिप्टी सीएम बनाए जाने को लेकर कहा कि खास अंगूठी पहनने के बाद उन्हें डिप्टी सीएम बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि आगे मेरे साथ कुछ और बेहतर हो सकता है। श्री सिंहदेव की उंगलियों में रत्न जड़ित अंगूठियां देखी जाती हैं।

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस इस बार 75 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाएगी, लेकिन कई मौजूदा विधायकों के टिकट कट सकते हैं। वहीं, उन्होंने मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है‌।

चुनावी साल में छत्तीसगढ़ में बवाल मचा हुआ है। जहां एक ओर सत्ताधार कांग्रेस कुर्सी पर बने रहने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है तो वहीं दूसरी ओर सत्ता में वापसी के लिए भाजपा भी ऐंड़ी चोटी का जोर लगा रही है। लेकिन इस बीच मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान ने एक बार फिर सियासी पारा बढ़ा दिया है। टीएस सिंहदेव ने साफ कहा है कि आगामी चुनाव में कई मौजूदा विधायकों की टिकट कट सकती है।

Previous articleCG Sanju Tripathi murder case: संजू त्रिपाठी हत्याकांड का एक और शूटर इरफान अहमद उर्फ ताबीज यूपी से गिरफ्तार
Next articleदो लाख लोगों ने एक साथ गाया ‘वंदेमातरम्’, रायपुर में दर्ज हुआ रिकार्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here