रायपुर। Sit-in protest by SI candidates: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा के बंगले के बाहर सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2018 के अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन किया। अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग थे।
Sit-in protest by SI candidates: उनके हाथों में तख्तियां थीं ,जिन पर लिखा था एसआई परीक्षा परिणाम करें जारी या इच्छा मृत्यु दें। सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2018 हुई थी, छह साल बाद भी परिणाम जारी नहीं किये गए हैं। । प्रदेश में करीब 1400 से ज्यादा अभ्यर्थी हैं ,जिन्हे नतीजों का इंतजार है।
Sit-in protest by SI candidates: अभ्यर्थियों का कहना है कि रिजल्ट के इंतजार में छह साल बीत गए। अब सरकार साफ़ करे कि वो रिजल्ट जारी करेगी या नहीं। अगर सरकार रिजल्ट जारी नहीं कर रही है तो हमें इच्छा मृत्यु दे दे। अभ्यर्थियों ने नेताओं, मंत्री से मुलाक़ात की , लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला।

