बरेली। Social media : सोशल मीडिया जहां कई बार विवादों का कारण बनता है, वहीं बरेली में यह एक युवती की जिंदगी बचाने का जरिया बना। प्रेमी द्वारा ब्लॉक किए जाने से आहत 20 वर्षीय युवती ने इंस्टाग्राम पर आत्महत्या की धमकी वाली पोस्ट डाली। मेटा के स्मार्ट अलर्ट सिस्टम ने तुरंत इस पोस्ट को डिटेक्ट किया और यूपी पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने महज 16 मिनट के भीतर युवती के घर पहुंचकर उसकी जान बचा ली।

Social media : यह घटना बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र की है। यहां रहने वाली एक 20 वर्षीय छात्रा ने अपने प्रेमी द्वारा ब्लॉक किए जाने के बाद गुस्से में आकर इंस्टाग्राम पर सल्फास की गोलियों का पैकेट दिखाते हुए आत्महत्या करने की पोस्ट डाली। मेटा का सिस्टम तुरंत सक्रिय हुआ और इस पोस्ट की जानकारी यूपी पुलिस मुख्यालय को भेज दी गई। पुलिस मुख्यालय ने बरेली पुलिस को तत्काल सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर 16 मिनट के भीतर युवती के घर पहुंचकर उसे बचा लिया। युवती को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

मेटा और यूपी पुलिस का साझा प्रयास

Social media : यह घटना मेटा और यूपी पुलिस के आत्महत्या-निरोधी डिजिटल अलर्ट सिस्टम की सफलता का एक और उदाहरण है। इस सिस्टम के तहत मेटा की तकनीक सोशल मीडिया पर आत्महत्या से संबंधित पोस्ट को तुरंत पहचानती है और पुलिस को अलर्ट भेजती है। यूपी पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने इस मामले में युवती की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Previous articleMedical negligence: महाराजा यशवंतराव अस्पताल में लापरवाही, चूहों ने दो नवजात शिशुओं के हाथ कुतरे
Next articleED Raids : रायपुर सहित कई जिलों में ईडी की रेड, कृषि से जुड़े मामलों में कार्रवाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here