सुकमा। Soldier shot himself: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक और दुखद घटना सामने आई है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान ने अपनी सर्विस रायफल से आत्महत्या कर ली, जिससे राज्य में सुरक्षाबलों में आत्महत्या की बढ़ती घटनाएं  गहरी ने चिंता का कारण बन गई हैं।

Soldier shot himself: शनिवार सुबह सुकमा जिले के गादीरास गांव में स्थित सीआरपीएफ के 226वीं बटालियन के शिविर में हवलदार विपुल भूयान (44) ने अपनी सर्विस एके-47 रायफल से खुद को गोली मार ली। घटना के समय वह शिविर के शौचालय में थे। गोली की आवाज सुनकर जब उनके साथी पहुंचे, तो उन्हें खून से लथपथ पाया गया। असम निवासी भूयान कुछ ही दिन पहले अपनी छुट्टी से लौटे थे।

Soldier shot himself: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है, और मौके पर कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।यह घटना राज्य में पिछले तीन महीनों में सुरक्षाबलों द्वारा आत्महत्या की पांचवीं घटना है। इससे पहले भी कांकेर, दुर्ग और दंतेवाड़ा जिलों में सुरक्षाबलों के जवानों ने इसी तरह से आत्महत्या की थी। 27 अगस्त को दुर्ग में और 26 अगस्त को दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ और एसएसबी के जवानों ने आत्महत्या की थी। तीन महीने पहले, 20 जून को कांकेर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की आत्महत्या की घटना सामने आई थी।

Previous articleMungeli SP changed: एसपी कॉफ्रेंस के बाद हटाए गए मुंगेली के एसपी गिरिजा शंकर जायसवाल, भोजराम पटेल को कमान
Next articleNow no export duty on Basmati: बासमती चावल से निर्यात शुल्क हटने से छत्तीसगढ़ के किसानों को फायदा, सीएम विष्णुदेव साय ने केंद्र का जताया आभार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here