रायपुर। Spa Centre Sex Racket: रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर इलाके में रविवार रात एक स्पा सेंटर पर हुई लूट की घटना ने शहरवासियों को स्तब्ध कर दिया। कल्चरल वेलनेस सेंटर नामक इस यूनिसेक्स सैलून से बदमाशों ने करीब एक लाख रुपये लूट लिए। लेकिन पुलिस जांच के दौरान मिले चौंकाने वाले सबूतों ने मामले को नया मोड़ दे दिया है। यह लूट मात्र एक अपराध नहीं, बल्कि एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश साबित हो रही है।

Spa Centre Sex Racket: जांच टीम को सेंटर से जुड़े व्हाट्सएप चैट्स और युवतियों की अश्लील तस्वीरें हाथ लगीं। इन चैट्स में न केवल आपत्तिजनक बातें हैं, बल्कि रायपुर के एक प्रमुख होटल में कमरे बुकिंग की बातों का भी जिक्र हैं। सूत्रों के मुताबिक, सेंटर के बोर्ड पर लिखा मोबाइल नंबर इन चैट्स से मेल खाता है, जो कई सुराग दे रहा है। पुलिस अब इनके आधार पर संदिग्धों की तलाश तेज कर रही है।
Spa Centre Sex Racket: स्पा सेंटर का संचालन ग्राउंड फ्लोर पर सामान्य सैलून के रूप में था, लेकिन ऊपरी मंजिल पर गुप्त रूप से अवैध गतिविधियां फल-फूल रही थीं। परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की छानबीन से आने-जाने वालों की पहचान हो रही है। आशंका है कि यह संगठित नेटवर्क शहर के अन्य क्षेत्रों तक फैला हो।

Spa Centre Sex Racket: लूट के आरोपी खुद को एक राजनीतिक संगठन से जुड़ा बताते हुए ‘प्रोटेक्शन मनी’ वसूलने की बात कबूल चुके हैं। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या कोई प्रभावशाली व्यक्ति इसमें लिप्त है। आईटी एक्ट और अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई तेज हो गई है।

Previous articleBilaspur crime: मां के साथ अवैध-संबंध के शक में बेटे ने साथियों से मिलकर की अधेड़ हत्या , सिर कुचलकर रेलवे ट्रैक पर फेंका
Next article8th Pay Commission:  केंद्रीय कर्मचारियों मोदी सरकार का तोहफा, 8वें वेतन आयोग को मंजूरी, जनवरी 2026 से होगा लागू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here