रायगढ़ । यहां चल रहे राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में कलाकारों ने रामायण के दृश्यों को बड़े ही आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया।स्वर्ण मृग बने हिरण की कथा रामायण के सबसे प्रेरक प्रसंगों में से है।
जब ऐसी घटना हो , जो अप्रत्याशित लगती हो तो इस पर आगे बढ़ने से पहले कई बार विचार करना चाहिये।
इस सुंदर प्रसंग को अभिव्यक्त किया गया है।

लक्ष्मण रेखा का सिद्धांत भी रामायण में है।जीवन में सेवा कार्य जरूरी है पर संशय भाव भी होना जरूरी है।
मात सीता का अपहरण रावण कर लेता है। वो साधु बनकर आता है।

संगीत बहुत करुणामय हो जाता है। बहुरूपिया दुष्ट पुरुष में बदल जाता है। दर्शक इन प्रस्तुतियों पर मंत्रमुग्ध हो गए।

Previous articleछत्तीसगढ़ में इस बार तीसरी ताकत है आम आदमी पार्टी, वोट कटवा नहीं
Next articleअब अरूण पति त्रिपाठी बोले ईडी के अधिकारी बड़े बेरहम, पत्नी को भी डराया, धमकाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here