बिलासपुर। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल कार्यक्रम मे अतिथि के रुप मे छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह ने कहा की स्वस्थ शरीर व मन के लिए खेल अत्यंत आवश्यक है। हमारे मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने छत्तीसगढ़िया खेल के साथ ही साथ छत्तीसगढ के रीति नीति संस्कृती को बढावा दिया है। छत्तीसगढ सरकार के निर्देश पर अब स्कुलो मे प्रत्येक शनिवार को खेल व योग अनिवार्य रुप से कराया जा रहा है। इसी के साथ अब ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के मैदान व स्कुलो मे गेङी,गिल्ली ङंङा,भौरा जैसे दर्जन भर खेलो के माध्यम से छात्र-छात्राओं व स्थानीय युवको को छत्तीसगढिया खेल के माध्यम से परंपरा को जीवित रखने के साथ ही साथ एक नई पहचान दिया जा रहा है।युवा साथी आज नशा व अपराध से दुर रह कर पढ़ाई व खेल के माध्यम से अपना भविष्य को सवार सकते है।

बिलासपुर नगर निगम जोन क्रमांक चार के इस छत्तीसगढीया ओलंपिक कार्यक्रम मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव व वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह जोन कमिश्नर आर एस चौहान सेंट जेवियर स्कुल की प्राचार्या सुप्रिया मेङम वरिष्ठ कांग्रेसी शाहिद कुरैशी इंजिनियर फरीद कुरैशी धनेश्वरी गुलेरी राजेश्वर पवार राजकुमार सिह दिपक मजुमदार रोहीत निर्मलकर रमेश देवांगन मजीद खान विजय पवार वीर सिह धन्नु राम साहु सजय विश्वकर्मा पृथ्वी राम बेरीया हर्ष वर्धन परमेश्वर यादव शनि सोनी कैलाश शुक्ला आशिष सिंह व स्कुल के खेल अधिकारी सानेद कुमार वस्त्रकार राम प्रसाद सिंह आंनद सिंह बबीता कुमारी के दास बृजेश श्रीवास्तव सहित हजारो के तादात मे छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Previous articleसभापति अंकित ने युकां पदाधिकारियों के साथ स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के बंगले पहुंच लिया आशीर्वाद
Next articleईडी ने रायगढ़ कलेक्टर का बंगला किया सील

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here