सूरजपुर। Sports:  68 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता कबड्डी बालक, बालिका 17 वर्ष में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रेमनगर के रोशन सिंह राज उईके का चयन हुआ है। शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता हेतु जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर प्रतियोगिता सम्पन्न कराई गई जिसमें प्रतिभावान उत्कृष्ट छात्रों का चयन कर नेशनल स्तर पर खेल के लिए छत्तीसगढ़ से 14 नवंबर को नरसिंहपुर (म.प्र.) रवाना किया गया। 

 छात्रों के हुनर को निखारने व प्रोत्साहित करने भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय खेल शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में नेशनल कबड्डी के लिए सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले से शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रेमनगर के उत्कृष्ट खिलाड़ी रोशन राज उईके कक्षा 11 वीं का चयन हुआ है। जो इस क्रीड़ा में शामिल होने 14 नवंबर को मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर खेल स्टेडियम के लिये रवाना हुए है जो 17 से 20 नवंबर तक होने वाले राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।रोशन राज उईके प्रेमनगर के पीटीआई दया सिंह उईके के सुपुत्र हैं। रोशन के नेशनल स्तर खेल के लिए चयन होने पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य विपिन कुमार पाण्डेय व समस्त स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दिए। रोशन बचपन से कबड्डी खेल में रुचि रखते है उनका इस खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है।

Previous articleएसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने 17 आरक्षकों को फीता लगाकर प्रधान आरक्षक पद पर दी पदोन्नति
Next articleTriple murder case: लापता तीनों के कंकाल मिलने के मामले में कुसमी के थाना प्रभारी लाइन अटैच  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here