रायपुर। State decorations announced: नवा रायपुर में राज्योत्सव के अवसर पर राज्य अलंकरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। डिप्टी सीएम अरुण साव ने महंत घासीदास संग्रहालय परिसर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस विशेष सम्मान समारोह की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को यह अलंकरण सम्मान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा प्रदान किया जाएगा।

State decorations announced: डिप्टी सीएम ने बताया कि राज्योत्सव के अंतिम दिन, यानी कल, यह विशेष कार्यक्रम होगा जिसमें समाज, शिक्षा, कला, संस्कृति, खेल, और विज्ञान समेत विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। साय सरकार बनने के बाद प्रदेश ने एक बार फिर संकल्प लिया है कि “हमने बनाया और हम ही संवारेंगे।” राज्योत्सव समारोह के समापन पर 36 अलंकरण उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के हाथों दिए जाएंगे। इनमें 16 अलग-अलग विभागों से जुड़े राज्य अलंकरण शामिल हैं।

इन्हें मिला सम्मान 

1.शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति सम्मान बुटलू राम माथरा

2.यति यतनलाल सम्मान मनोहर गौशाला, खैरागढ़

3.गुण्डाधुर सम्मान छोटी मेहरा

4.मिनीमाता सम्मान सतनामी महिला जागृति समिति

5.गुरु घासीदास सम्मान राजेंद्र गिलहरे

6.ठाकुर प्यारेलाल सम्मान शशिकांत द्विवेदी

7.चंदूलाल चंद्राकर स्मृति पुरस्कार प्रिंट मीडिया भोला राम सिन्हा

8.चंदूलाल चंद्राकर स्मृति पुरस्कार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मोहन तिवारी

9.पंडित सुंदरलाल शर्मा सम्मान डॉ. सत्यभामा आडिल

10.चक्रधर सम्मान सुधाकर रामभाऊ शेवलीकर

11.मधुकर खेर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार प्रिंट अंग्रेजी मुकेश एस सिंह

12.धन्वंतरि सम्मान, स्वास्थ्य विभाग, मनोहर लाल लहेजा

13.बिलासा देवी केवंट मत्स्य विभाग पुरस्कार विनोद दास

14.पंडित लखनलाल मिश्र सम्मान, अपराध अनुसंधान, रामनरियेश यादव

15.खुमान साव सम्मान, छग़ लोक संगीत, दुष्यन्त कुमार हरमुख

16.लक्ष्मण मस्तुरिया सम्मान, छग लोकगीत, निर्मला ठाकुर

17.किशोर साहू राष्ट्रीय अलंकरण, छग सिनेमा सतीश जैन

18.पंडित माधव राव सप्रे राष्ट्रीय रचनात्मक सम्मान अतुल जैन

Previous articlePt. Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर बाबा का मुख्यमंत्री ने निवास में शाल-श्रीफल भेंटकर किया  अभिनंदन
Next articleDirect voting for mayor: छत्तीसगढ़ में मेयर के लिए सीधे  जनता करगी मतदान , राज्य सरकार की अधिसूचना जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here