रायपुर। कोयला घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग में प्रकरण में न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजी गईं आईएएस ऑफिसर रानू साहू को अंतत राज्य शासन ने निलंबित कर दिया है। रानू वर्ष 2010 बैच की अधिकारी हैं ।राज्य शासन ने 22 जुलाई 2023 को निलंबित किया है। समान्य प्रशासन विभाग की वेबसाइट में IAS अफसरों की सिविल लिस्ट में 2 अगस्त को किए गए अपडेट में निलंबन संबंधित जानकारी दी गई ।

विदित हो कि विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत के आदेश पर 25 जुलाई को IAS रानू साहू को 4 अगस्त तक के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया था।

आईएएस रानू साहू को प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMALA)के तहत 22 जुलाई को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने ED को तीन दिन की रिमांड में IAS रानू साहू को सौंपा था। ED ने भी तीन दिन में ही पूछताछ के बाद रानू साहू को बिना अतिरिक्त रिमांड मांगे कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था।नियमानुसार गिरफ्तारी के बाद शासकीय सेवक को निलंबित किए जाने का प्रावधान है। हाल ही में राज्य शासन द्वारा रानू साहू को उनके सभी प्रभार से मुक्त किया जा चुका है। रानू साहू कृषि विभाग में संचालक व संयुक्त सचिव, एमडी मंडी बोर्ड और संचालक ग्राम तथा नगर निवेश के रूप में पदस्थ थीं।

Previous articleआनलाइन सट्टेबाजों का एक और गिरोह बिलासपुर पुलिस के हाथ आया,15 लाख रुपए बरामद
Next articleसकरी बिजली सर्किल के एक बड़े हिस्से के लोग चार दिनों से अंधेरे में, अधिकारी कह रहे हमारे पास ट्रांसफार्मर नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here