रायपुर। State mourning: ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति डॉ. सैय्यद इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर का हेलीकॉप्टर दुर्घटना इंतकाल हो गया। एक कार्यक्रम से लौटते हुए उनका हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर में 9 लोग सवार थे। हादसे में कोई नहीं बचा। इन नेताओं के सम्मान में भारत सरकार ने 21 मई को एक दिवस का राजकीय शोक घोषित किया गया है। राजकीय शोक की अवधि में छत्तीसगढ़ स्थित समस्त शासकीय भवनों एवं जहां पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाते हैं, वहां पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे।
State mourning: इस दौरान शासकीय स्तर पर कोई मनोरंजन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। भारत सरकार के निर्देश के बाद मंगलवार को छत्तीसगढ़ में भी कल एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की गई है। इसके आदेश मंत्रालय महानदी भवन से देर शाम जारी किए गए हैं।

