बिलासपुर। State-wide agitation warned: बिलासपुर यादव समाज ने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का कड़ा  विरोध किया है और उनकी नि: शर्त रिहाई की मांग की है । समाज ने कहा है कि उन्हें रिहा नहीं किया गया तो प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा। समाज ने कहा कि देवेंद्र यादव विघटनकारी तत्वों के साथ कभी खड़े नहीं हुए हैं। 

State-wide agitation warned: यहां  प्रेस क्लब में पत्रकारों से समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि अनुसूचित जाति समाज के आमंत्रण पर बलौदाबाजार जाकर उन्होंने उनके धरना प्रदर्शन में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर उनके हितों के लिए संघर्ष किया था। उनके वहां से जाने के बाद विघटनकारी तत्वों ने वहां उत्पाद मचाया जिसमें भिलाई विधायक की कोई भूमिका नहीं थी।  राजनीतिक कटुता के कारण लोगों ने कांग्रेस विधायक को इस केस में फंसा दिया है। उन्होंने विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें जल्द से जल्द रिहा किया जाए। अगर उन्हें नि:शर्त रिहा नहीं किया गया तो समाज प्रदेशवयापी आंदोलन  छेड़ेगा। 

State-wide agitation warned: पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष हीरालाल यादव, युवा यादव समाज के जिला अध्यक्ष अमित यादव, यादव समाज के जिला अध्यक्ष शिवशंकर यादव, समाज के प्रदेश संयुक्त सचिव मनोज यादव, क्षेत्रीय अध्यक्ष गौरीशंकर यादव, युवा प्रकोष्ठ आकाश यादव, प्रवक्ता वीरेंद्र यादव, सहसचिव सुनील यादव और अनिल यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की राजनीति में यादव समाज का कोई व्यक्ति जब अपने बलबूते पर आगे बढ़ता है तो उसे रंजिश कर फंसा दिया जाता है। उसका राजनीतिक कैरियर ही खत्म कर दिया जाता है। बलोदा बाजार वाली घटना में भी भिलाई विधायक के साथ भी कुछ इसी तरह किया जा रहा है। 

State-wide agitation warned:  उन्होंने कहा कि कोई ठोस सबूत नहीं है उसके बाद भी उनके ऊपर झूठी एफआईआर कर धारा 307, 148, 147, 294 जैसी गंभीर धाराओं के तहत गिरफ्तारी की गई है। समाज ने इस बात पर भी आपत्ति दर्ज कराई कि गिरफ्तारी के बाद अब तक यादव परिवार को एफआईआर की कॉपी तक नहीं दी गई है।

Previous articleMLA Devendra Yadav’s bail plea rejected: विधायक देवेंद्र की जमानत याचिका खारिज, 7 दिनों की न्यायिक रिमांड मंजूर
Next articleKORBA BAND: आरक्षण को लेकर विभिन्न वर्गों के लोग एक मंच पर, भारत बंद का कोरबा में दिखा असर 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here