नई दिल्ली । अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी का असर दुनियाभर के शेयर बाजार पर दिखा।

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। BSE सेंसेक्स 74 अंकों के साथ 62603 पर खुला है तो निफ्टी में 18 अंकों के गिरावट के साथ 18642 पर कारोबार की शुरुआत हुई है।

फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी के फैसले पर कहा कि साल 2023 में अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ कर 5.1 फीसदी पर पहुंच सकती । अमेरिका में महंगाई लगातार आसमान छू रही है और महंगाई पर काबू पाने के लिए केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व हर कोशिश कर रही है। यही कारण है कि पिछली बार 75 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई।

हालांकि बाद में यह आशंका जताई जाने लगी थी कि ब्याज दरों में अचानक भारी बढ़ोतरी के कारण आर्थिक मंदी के खतरा मंडरा सकता है। अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने यह संभावना जताई है कि साल 2023 के आखिर तक ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि हो सकती है।

Previous articleशिव आशीर्वाद की खुशबू से परिपूर्ण गंधेश्वर नाथ मंदिर में मुख्यमंत्री ने किया दर्शन
Next articleबदलते मौसम में बच्चों को निमोनिया का खतरा , बरतें सावधानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here