• कार मालिक वकील ने सीएम को पत्र भेजकर की शिकायत
बिलासपुर। Strange and wonderful: छत्तीसगढ़ पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी एक वकील नवीन कुमार सिंघानिया की कार के नाम पर चालान काट दिया है। वकील ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि उनके नाम से रजिस्टर्ड टाटा नेक्सन कार (यूपी 53 आईएन 1053) कभी गोरखपुर से बाहर नहीं गई, बावजूद इसके बिलासपुर में उसी नंबर की गाड़ी पर चालान कट गया।
Strange and wonderful: नवीन कुमार के अनुसार, 30 मई 2025 को उन्हें एक एसएमएस मिला, जिसमें बताया गया कि छत्तीसगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने उनके वाहन पर चालान किया है। यह चालान नंबर सीजी 156938250530100456 है। उन्हें यह देखकर हैरानी हुई, क्योंकि न तो वह कभी छत्तीसगढ़ गए और न ही उनकी कार कभी गई है।
फर्जी नंबर प्लेट की आशंका
Strange and wonderful: नवीन कुमार ने आशंका जताई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी गाड़ी की फर्जी नंबर प्लेट बनवाकर छत्तीसगढ़ में इस्तेमाल किया है। उन्होंने यह भी बताया कि चालान में गाड़ी की जो फोटो है, वह उनकी गाड़ी से मेल नहीं खाती।वकील ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच की जाए और जिसने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाया है, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे उस फर्जी वाहन और उसके किसी भी गैरकानूनी कृत्य के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। साथ ही उन्होंने यह अनुरोध किया है कि छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा जारी किया गया चालान तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए।

